जौनपुर से लौट रहे दरोगा की सड़क हादसे मे हुई मौत

जौनपुर से लौट रहे दरोगा की सड़क हादसे मे हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत ।प्रयागराज: -जौनपुर से प्रतापगढ़ लौट रहे दरोगा शेषनाथ यादव की सड़क हादसे मे मौत हो गई।वह प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली मे तैनात थे।और जनपद के कई थानो मे सेवाए दे चुके थे उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई।मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले शेषनाथ यादव पुलिस विभाग मे बतौर उपनिरीक्षक तैनात थे वर्तमान तैनाती कोतवाली देहात मे थी।शुक्रवार को जौनपुर जिले मे मछलीशहर के पास हुए सड़क हादसे मे उनकी मौत हो गई ।यह हादसा कार पेड़ मे जाकर टकराने से हुआ। शेषनाथ यादव जेठवरा फलनपुर नगर कोतवाली मे सेवाए दे चुके थे।वह लखनऊ हाईकोर्ट गये थे जौनपुर के रास्ते प्रतापगढ़ लौट रहे थे कि मछलीशहर के पास यह हादसा हो गया।