क्षेत्र के बूथों पर बी एल ओ द्वारा मतदाता सूची दिखाई गंयी

क्षेत्र के बूथों पर बी एल ओ द्वारा मतदाता सूची दिखाई गंयी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्षेत्र में शनिवार को सभी बूथों पर आज बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची दिखाई गई साथ ही बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची के नाम पढ़कर सुनाया गया ।फार्म 6,7,8 के बारे में बताया गया।विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवबर 2024 तक होगी। विशेष अभियान के तहत शनिवार को बूथों पर बीएलओ ने मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची पड़ कर सुनाई, यह कैम्प 24 नवंबर को भी लगेगा। इसके बाद प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर और किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों को अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2025 को किया जाएगा।प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा में पंचायत सहायक बीएलओ सीमा ने बूथ पर बैठकर को नए मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया। वहीं मतदाता सूची को पढ़कर मतदाताओं को सुनाई इस अवसर पर पदाभिहित प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे। इसी तरह बरदरी, कटका ,बदोसराय में रितेश कुमार, किंतूर,सोंधवा,थानाडीह,मरकामऊ दरिगापुर सहित सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बूथों पर पंहुच कर निरीक्षण किया।