अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा

निष्पक्ष जन अवलोकन।अखिलेश कुमार

ललितपुर।  जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा के रोहिणी बांध के पीछे वन विभाग की नर्सरी बीट में पेड़ पर लटकता हुआ मिला युवक का शव।अशोक जैन पुत्र चुन्नी लाल निवासी गौना के नाम से हुई मृतक की पहचान।युवक बीते रोज बाईक लेकर निकला हुआ था घर से, जब देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने की खोजबीन। खोजबीन में मृतक युवक की छपरा देवी माता मन्दिर के पास खड़ी मिली बाइक जिससे परिजनों ने की नर्सरी बीट में खोजबीन।खोजबीन के दौरान परिजनों को दिखा युवक का पेड़ से लटकता शव। जिसकी परिजनों द्वारा दी गई थाना मड़ावरा पुलिस को जानकारी।जहां पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का लिया गया जायजा। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।